Home महाराष्ट्र प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी...

प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद

150

✒️प्रतिनिधी मुंबई(अनिल बेदाग)

मुंबई(दि.23नोव्हेंबर):-प्रिंस युवराज के पांचवे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी व परोपकारी हस्ती रॉनी रॉड्रिग्स एवं खूबसूरत अभिनेत्री नायरा बनर्जी पहुंचे। मुम्बई के कीनो कॉटेज में हुए भव्य समारोह में शानदार केक काटकर प्रिंस युवराज का बर्थडे मनाया गया। इस अवसर पर युवराज की मां का भी बर्थडे मनाया गया।

व्हाइट कलर के कॉस्ट्यूम में टीवी स्टार नायरा बनर्जी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी और रॉनी रॉड्रिग्स की उपस्थिति में केक कटिंग की गई। नायरा बनर्जी ने प्रिंस युवराज को बर्थडे विश किया।

इस जन्मदिन पार्टी में बच्चों के लिए काफी मस्ती भरे गेम्स का इंतेजाम किया गया था। मिक्की माउस के साथ बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे और नायरा बनर्जी तो मिक्की माउस को देखते ही जैसे बच्चों की तरह खुश हो गईं। उनके साथ फोटो खिंचवाई और कहा कि मुझे बचपन से ही मिक्की माउस बहुत पसन्द है।मिक्की माउस मेरे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर हैं।

पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के सीएमडी रॉनी रॉड्रिग्स खुशियां बांटने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने भी बच्चों के साथ यहां काफी समय बिताया और प्रिंस युवराज को जन्मदिन की बधाई दी।

सभी मेहमान प्रिंस युवराज के लिए उपहार लेकर आए, वहीं अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया। सभी मेहमानों ने इस बर्थडे पार्टी को एन्जॉय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here