Home Breaking News यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट की सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी

यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट की सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी

139

 

मुंबई (अनिल बेदाग) : सीआरएम सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर सेल्सफोर्स ने यूटीआई एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (यूटीआई एएमसी) के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी की मदद से ग्राहकों के साथ विश्वसनीयता, पारदर्शिता और व्यक्तिगत सेवा का सफर सुनिश्चित होगा। यह साझेदारी टेक्नोलॉजी की मदद से यूटीआई एएमसी को एक डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-फर्स्ट संगठन बनने में मदद करेगा, जो निवेश पर बेहतर रिटर्न देने के लिए अत्याधुनिक समाधानों का उपयोग करेगा।

इस साझेदारी के बारे में यूटीआई एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ इम्तायज़ुर रहमान ने कहा, ‘‘डिजिटल परिवर्तन अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता द्वारा हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बने हैं। सेल्सफोर्स के साथ इस साझेदारी द्वारा हमारी स्थिति में सुधार आया है, सुगम केवाईसी प्रक्रियाओं से लेकर विस्तृत निवेश मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म्स तक डिजिटल टूल्स सक्रियता से अपनाकर हम अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा करने में समर्थ बने हैं।

सेल्सफोर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर- सेल्स अरुण परमेश्वरन ने कहा कि ‘‘आज टेक्नोलॉजी एस्सेट मैनेजमेंट में इनोवेशन के बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। हमारा मानना है कि इनोवेशन लाने में विश्वास, डिजिटाईज़ेशन, और पर्सनालाईज़ेशन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वित्तीय सेवा संस्थानों को अपने ग्राहकों की पसंद के चैनलों पर उनसे मिलना और उन्हें एंड-टू-एंड अनुभव प्रदान करना जरूरी है।। हम यूटीआई एएमसी के डिजिटल परिवर्तन के सफर में उनका सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here