Home राजकारण नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय परिसंघ की रैली सफलतापूर्वक...

नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय परिसंघ की रैली सफलतापूर्वक संपन्न-लाखों लोग उपस्थित हुए

121

✒️मूलचन्द मेधोनिया(पत्रकार भोपाल)मो:-8878054839

जबलपुर(दि.30नोव्हेंबर):-अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ उदित राज जी के आव्हान पर अनुसूचित जाति जनजाति(SC, ST) के अधिकारों की मांग की और नवनिर्मित संसद भवन का नाम भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम रखे जाने, बेरोजगारी दूर करने, आरक्षण बचाने, चुनाव में ईवीएम का उपयोग बंद करने, जैसी अन्य मांगों के संबंध में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 नवंबर 2022 को एक विशाल रैली का आयोजन हुआ.

जिसमें मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के राज्यों से कर्मचारी अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता लाखों की संख्या में उपस्थित हुए. मध्य प्रदेश जबलपुर से भी एक जत्था रैली में शामिल हुआ था जो 29 तारीख को वापस लौटा रैली का नेतृत्व परिसंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कापसे, सुखदीन कटारे, किशोरी लाल बढ़ेल, एम. एल. रैकवार, नरेश यादव डॉ. सत्येंद्र व्यवहार, राकेश ललपुरहा, ललपुरहा, लक्ष्मण पारस, अभिषेक ललपुरहा, सुरेश बनोतिया, अंकुश कटारे आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here