Home मनोरंजन दूसरे इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल म्युज़िक ऐंड डांस फेस्टिवल और बॉलीवुड आइकोनिक स्टार...

दूसरे इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल म्युज़िक ऐंड डांस फेस्टिवल और बॉलीवुड आइकोनिक स्टार अवार्ड शो 2024 का भव्य आयोजन

20

✒️प्रतिनिधी मुम्बई(अनिल बेदाग)

मुंबई(दि.13डिसेंबर):- दूसरे इंटरनेशनल मुम्बई कार्निवल म्युज़िक ऐंड डांस कंपटीशन / फेस्टिवल और बॉलीवुड आइकोनिक स्टार अवार्ड शो 2024 का आयोजन मुम्बई में किया गया जो बेहद सफल और भव्य रहा। यहां कई हस्तियां अतिथि के रूप में हाजिर हुईं जिन्हें सम्मान से नवाजा गया, जिनमे मशहूर संगीतकार दिलीप सेन, बॉडी बिल्डर अब्दुल्लाह पठान, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ईशान मसीह, ऎक्टर अली खान के पुत्र फैयाज अली खान, नवाब अली खान, जूनियर अनिल कपूर आरिफ खान, नदीम बाबा, रहमान साहेब, अरविंद कुमार, कमाल मलिक का नाम उल्लेखनीय है।
आसाम और गोवाहटी से आए बच्चो ने यहां आसामी लोकगीतों पर अपनी नृत्य की प्रतिभा दिखाई।

रीडोम इवेंट्स मैनेजमेंट के डायरेक्टर चयानिका देवी और न्यूटन हजारिका हैं, मुम्बई कार्निवल के आयोजन में बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरफराज डी खान और हैदर ईशान ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सरफराज डी खान ने कहा कि आसाम में 2 हजार बच्चों में से 200 बच्चे सेलेक्ट होकर मुम्बई आए जिन्होंने इस डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। आसाम में कलाकार बहुत अच्छे हैं मगर उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। मुम्बई कार्निवल उनके लिए एक शानदार माध्यम है। वे सब काफी तैयारियों के साथ आए और यहां सभी ने उनकी परफॉर्मेंस को पसन्द किया। यहां जो बेस्ट डांसर सेलेक्ट किया जाएगा उन्हें अगले साल दुबई में होने वाले शो में परफॉर्मेंस का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here