✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-8605592830
चिमूर(दि.27नोव्हेंबर):- दुनिया के प्रजातंत्र में भारत का संविधानीक प्रजातंत्र सर्वश्रेष्ठ है, लिहाजा इस संविधान की उद्देशीका मे निहीत मुल्यो व तत्वो को जिवन के सभी स्तर पर अपनाए. यह प्रतिपादन शासकीय आदिवासी छात्रालय के अधिक्षक दुर्गेश दरबेशवार ने किया.
संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय आदिवासी छात्रावास के सभागृह मे आयोजीत कार्यक्रम मे वे बोल रहे थे. इस समय साप्ताहिक पुरोगामी संदेश के संपादक सुरेश डांगे, पत्रकार प्रा. राजू रामटेके उपस्थित थे.
संविधान के कारण देश विविधता मे एकता व एकात्मता बनाए हुए है, कहकर पत्रकार डांगे ने विद्यार्थियो से संविधान के सरनामा के मुल्यो को अंगीकृत करने व अमल मे लाने की अपील की.इस समय 26 नवंबर को हुए आंतकी हमले के शहीद विरो को श्रध्दाजंली अर्पीत की गई.