✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-8605592830
चिमूर(चंद्रपूर)(दि.16नोव्हेंबर):- नरेद्र मोदी की सरकार मे रोजगार की निर्मीती नही हो सकती, महाराष्ट्र मे महाविकास आघाडी की सरकार आनेपर दस लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. ढाई लाख सरकरी नोकरीया रिक्त है उन्हे शिघ्रता से भरा जाएगा अन्यथा बेरोजगार युवाओ को प्रतीमाह 4 हजार रुपये दिये जाएंगे ऐसा आश्वासन लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने दिया.
विधासभा चुनाव मे महाविकास आघाडी के काग्रेस पक्ष के उम्मीदवार डॉ. सतिश वारजूकर के प्रचार सभा को वे चिमूर मे संबोधीत कर रहे थे. इस समय मंच पर के.सी. वेनूगोपाल, रमेश चेन्नीफाल, सांसद डॉ. नामदेव किरसान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र विधानसभा विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, संतोष रावत, डॉ. सतिश वारजूकर, कुणाल चौधरी, पुर्व विधायक डॉ. अविनाश वारजूकर, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश संघटक धनराज मुंगले, आदिवासी नेता मनोज मडावी, प्रकाश नान्ने, रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र गवई, विनोद दतात्रय, रिपाई नेता अशोक रामटेके,आंबेडकरी मिशन के नेता एवं गायक अनिरुद्ध वनकर, डाँ. विजय गावंडे, गजानन बुटके, प्रा. राम राऊत,संजय डोंगरे, शिवसेना के प्रशांत कोल्हे, श्रीधर लोधे, अविनाश अगडे,आदी मान्यवर उपस्थित थे.
महाराष्ट्र मे इंडीया गठबंधन की सरकार आई तो महिलाओ के अंकाऊंट मे प्रतिमाह तिन हजार रुपये देगी. साथ ही महाराष्ट्र मे बस सेवा मुफ्त कर दी जाएगी. सोयाबीन उत्पादक किसानो को प्रति क्विंटल सात हजार रुपये का भाव दिया जाएगा. कपास को सही एमएसपी देने के अलावा स्वास्थ बिमा योजना के तहत 25 लाख का स्वास्थ बिमा महाराष्ट्र सरकार करेगी आदी आश्वासन लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिया.
नरेद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा उन्होंने संविधान को पढ़ा नही है. वो संविधान को नही मानते. अदानी अंबानी के लिये दलीत, आदिवासी व पिछड़े वर्ग का पैसा खर्च किया जाता है. उनका करोडो का कर्ज माफ किया जाता है. किसान के कर्ज की बात नही होती. महाराष्ट्र मे विधायक खरीदकर सरकार बनाई गई है. सवींधान मे ऐसा कही नही लिखा है की पैसो से सरकार बनाई जाए. ओबीसी वर्ग की जाती के आधार पर जनगणना होना जरुरी है. उससे उनकी संख्या मालूम होगी. उनकी पचास प्रतिशत के उपर संख्या होणे से मोदी डर रहे है, एस.सी., ओबीसी, एस. टी के लिए भारतीय संविधान मे दिए हुये प्रावधान का अमल नही हो रहा, इसलिये इंडिया गठबंधन के अंतर्गत महाराष्ट्र मे महाविकास आघाडी की सरकार लानेकी अपील राहुल गांधी ने की.
इस समय अन्य नेताओ के भाषण हुए. जनसभा का संचालन विनोद दत्तात्रय इन्हो ने किया, विजय गावंडे ने धन्यवाद का भाषण किया.