Home महाराष्ट्र चिमूर मे आझाद समाज पार्टी के रूप मे तिसरी शक्ती तय करेगी...

चिमूर मे आझाद समाज पार्टी के रूप मे तिसरी शक्ती तय करेगी दिग्गजो का भवितव्य

2410

✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-8605592830

चिमूर(5 नवंबर):-आगामी 20 नवंबर को होने वाले चिमूर विधानसभा चुनाव मे भाजपा व कांग्रेस मे सिधी टक्कर दिखाई दे रही है. हालांकी इस चुनाव को 50-50 के समीकरण मे देखने वालो की नजरे तिसरी शक्ती की ओर टिकी हुई है. तिसरी शक्ती के रूप मे बहुजन समाज पार्टी (बि.एस पी.) तथा वंचीत बहुजन आवाडी को देखा जाता रहा है. गौरतलब है की इस चुनाव मे बि.एस. पी.ने उम्मीदवार नही उतारा है लेकीन कांशीराम के विचारो पर चलनेवाला बडा वर्ग आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार अमीत भिमटे से जुडने की संभावना है, इतनाही नही तो कुछ कार्यकर्ता ने भिमटे का प्रचार-प्रसार की रणनीती बनानेका काम अपने हात मे लिया है. वंचीत बहुजन आघाडी का लोकसभा चुनाव मे विशेष प्रदर्शन नही रहा. जिससे आजाद समाज पार्टी के अमित भिमटे ही दिग्गजो के भवितव्य को प्रभावीत कर सकते है.

भाजपा के नेता तथा चिमूर के विधायक किर्तीकुमार उर्फ बंटी भांगडीया का कांग्रेस के डॉ. सतिश वारजूकर से घमासान मुकाबला होना तय माना जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र मे माना, बौद्ध व मुस्लीम समाज को राजकीय फैसलो मे प्रमूख स्थान है. यह समाज राजकीय रननिती मे उथलपुथल करता आया है. ऐसे मे दो दिग्गज नेताओ के मुकाबले मे इस समाज गुरुत्वाकर्षण प्रभावीत करनेवाली तिसरी शक्ती किसका खेल बिघाडेगी और किसको ताज पहनाएगी यह चर्चा का विषय है.

विदीत रहे की 2019 के चुनाव मे डॉ. सतीश वारजूकर को भांगडीया ने 9 हजार मतो से मात दी थी. वंचीत बहुजन आघाडी ने दलितो व आदीवासीयो के मतो का बंटवारा कर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का आरोप किया गया था. हालाकी हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस ने 38 हजार मतो की बढत दर्ज की थी. इसमें वंचीत बहुजन आघाडी का अच्छा प्रदर्शन नही रहा. लेकीन अब विकल्प बदल गया है.आजाद समाज पार्टी के अमित भिमटे के रुप मे युवा, उच्चशिक्षीत, शैक्षणीक व सहकार क्षेत्र से जुडे उम्मीदवार की ओर दलीत, आदिवासी तथा अन्य वर्ग के लोग जुड रहे है. इससे दिग्गजो का भवितव्य तय हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here