Home मनोरंजन दर्शकों को सतरंगी कहानियां दिखाएगा निर्माता निर्देशक विनोद कुमार का “सतरंग चुनरिया”

दर्शकों को सतरंगी कहानियां दिखाएगा निर्माता निर्देशक विनोद कुमार का “सतरंग चुनरिया”

276

 

मुंबई (अनिल बेदाग) : रीगल फिल्म्स टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बन रहे टीवी सीरियल सतरंग चुनरिया का पायलट एपीसोड फिल्माया गया। शूटिंग दिल्ली के नज़फगढ़ स्थित फार्म हाउस में हुई। टीवी सीरियल सतरंग चुनरिया में मुम्बई सहित दिल्ली के दर्जनों कलाकारों एक्टरों को बुलाया गया था। सीरियल के प्रोड्यूसर विनोद कुमार ने बताया कि इस टीवी सीरियल को बनाने की तैयारियां वो काफी समय से कर रहे थे।
अब वो लक्ष्य के नज़दीक हैं। नवम्बर के बाद शूटिंग लगातार होगी।

विनोद कुमार ने बताया कि इस समय हम वेबसीरीज भी कर रहे हैं जिनमें कपाट और जाल मुख्य हैं। विनोद कुमार लगभग 20 साल से फिल्म लाइन में हैं। उन्होंने बड़े-बड़े कलाकारों को लेकर अनेक प्रोजेक्ट बनाए हैं और सॉन्ग एल्बम के लिए तो उन्होंने दर्शकों को बहुत सारे गीत दिए हैं जिनमें बड़े-बड़े सिंगरों ने अपनी आवाज दी है। अब जल्दी ही विनोद कुमार का टीवी सीरियल सतरंगी चुनरिया दर्शकों को देखने को मिलेगा जिसकी शुरुआत मुंबई से की गई है। अब दिल्ली में उसको शूट किया जा रहा है। सतरंग चुनरिया सीरियल में सतरंगी कहानी दिखाई जाएगी जो भारत के विभिन्न लोकेशनों पर सूट की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here