Home देश विदेश पलाश सुरजन होंगे ‘लोकजतन सम्मान’ 2024 से सम्मानित

पलाश सुरजन होंगे ‘लोकजतन सम्मान’ 2024 से सम्मानित

129

 

भोपाल। मूर्धन्य पत्रकार, साहित्यधर्मी, ग्रामीण पत्रकारिता को प्रोत्साहित तथा पत्रकारिता के मूल्यों को सलामत रखने वाले देशबन्धु के प्रमुख सम्पादक-प्रकाशक पलाश सुरजन को ‘लोकजतन सम्मान’ 2024 दिया जाएगा। सम्मान समारोह ‘लोकजतन’ के संस्थापक सम्पादक शैलेन्द्र शैली (24 जुलाई 1957 – 07 अगस्त 2001) के जन्म दिन 24 जुलाई शाम 6 बजे मोहनिया सभागार गांधी भवन, भोपाल में आयोजित होगा ।

सम्मान समारोह के बाद हर वर्ष होने वाली शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यानों की श्रृंखला की शुरुआत देश के जाने माने सांस्कृतिक कर्मी, सहमत के वरिष्ठ समन्वयक सुहेल हाशमी “उर्दू की कहानी – सुहेल की जुबानी” विषय पर व्याख्यान से शुरू करेंगे । समारोह की अध्यक्षता जाने-माने साहित्य कर्मी रामप्रकाश त्रिपाठी करेंगे। लोकजतन सम्पादक मण्डल ने इस आयोजन में सभी लोगों से शामिल होने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here