Home चंद्रपूर जेसीआय इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी रेकेश शर्मा का अंचल में आगमन

जेसीआय इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी रेकेश शर्मा का अंचल में आगमन

120

रोशन मदनकर, उपसंपादक, मो. 88886 28986
चंद्रपूर -जेसीआय ये एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो की १२० से ज्यादा देशों में कार्यरत है। इस संस्था के भारत देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफ़एस रेकेश शर्मा है।
उनका अंचल १३ याने नासिक से चन्द्रपुर तक जिसका विस्तार है उस महाराष्ट्र राज्य में २ दिवसीय दौरे पर बुधवार रात नागपुर आगमन हो रहा है। विमानतल पर उनके स्वागत हेतु अंचल १३ अध्यक्ष जेसी प्रतीक सारडा, पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी सौरभ बर्डिया उपस्थित रहेंगे। ये दौरा २ दिन यानी गुरुवार दी २७ जून और शुक्रवार दी २८ जून तक रहेंगा। २६ रात नागपुर से प्रस्थान कर चन्द्रपूर जाएँगे और २७ सुबह चन्द्रपुर में जेसीआय चन्द्रपुर इलीट द्वारा भव्य वेलकम बोर्ड का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष के हातो होंगा, उसके पश्यात जेसीआय क्लॉक टावर का भूमी पूजन रखा गया है। सुबह ९.३० बजे चन्द्रपुर रीजन के सभी पूर्व अंचल अध्यक्ष, वरिष्ठ जेसी सदस्य और सभी अध्यायों से मुलाक़ात आयोजन की है जिसमे जेसीआय चन्द्रपुर, जेसीआय चन्द्रपुर इलीट, जेसीआय चन्द्रपुर गरिमा, जेसीआय चन्द्रपुर ऑर्बिट, जेसीआय चन्द्रपुर पावरसिटी, जेसीआय वणी सिटी, जेसीआय राजुरा रॉयल, जेसीआय मूल, जेसीआय बल्लारपुर वुडसिटी, जेसीआय राजुरा ब्लैक डायमंड का समावेश है। दोपहर चद्रपुर से निकल कर अंचल १३ के मेंटर जेसी नरेंद्रजी बर्डिया से राजुर में मुलाक़ात कर अमरावती रवाना होंगे। अमरावती में प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया है। उसके बाद अमरावती में शुरू परमानेंट प्रकल्प जेसीआय पानीपोई, जेसीआय ट्रेनिंग हॉल को भेट और शाम में ८ बजे होटल महफ़िल इन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है, यहाँ अमरावती रीजन के सभी पूर्व अंचल अध्यक्ष, वरिष्ठ जेसी सदस्य और सभी अध्यायों से मुलाक़ात आयोजन की है। उसी रात फिर नासिक को प्रस्थान करेंगे और अगले दिन यानी शुक्रवार को सुबह नासिक १० बजे होटल वन इंटरनेशनल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है, यहाँ नासिक रीजन के सभी पूर्व अंचल अध्यक्ष, वरिष्ठ जेसी सदस्य और सभी अध्यायों से मुलाक़ात आयोजन की है। मीटिंग के पश्यात नासिक के पास ट्रामबकेश्वर मंदिर में दर्शन कर मुंबई के लिये प्रस्थान करेंगे और रात १० बजे कोची रवाना होंगे। इस पूरे दौरे में अंचल १३ के अध्यक्ष जेसी प्रतीक सारडा, पूरे दौरे के समन्वयक जेसी कुशल झंवर उनके साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here