कोरबा -छत्तीसगढ़ के बालको नगर कोरबा से ही बहुजन जागृति जत्था आंदोलन की शुरुवाद करने वाले संस्थापक सदस्य गोपाल ऋषिकर भारती की टीम में तबला वादक कलाकार स्व. नरेश सोनवानी का पिछले 12/12/2023 को देहांत हो चुका। मन्यवार कांशीरामजी के बहुजन आंदोलन को कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित देश भर में फैलाने में स्व. नरेश सोनवानी का अहम योगदान रहा है। चुनावी अभियान से फुरशत पाते ही उनके निवास पर भारत के संविधान सुरक्षा अभियान के तहत दिनांक 10/05/2024 को स्व नरेश सोनवानी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन बहुजन कलाकार सुनील सुना ने बेलाकछार निवास पर आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहुजन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती, गायक कलाकार एवं हम होंगे कामयाब की अध्यक्ष लक्ष्मीन दीदी, मोर्चा के जिला संयोजक क्रांति कुमार साव, समाज सेवी उमा बारेठ उपस्थित हुए। स्व. नरेश का पुत्र पहले से ही मृत्यु प्राप्त हो चुका था। लगातार संकटों से सामना करते परिवार की सुध लेने और उनके प्रति सहानुभूति का संबल प्रदान करने के लिए पहुंचे ऋषिकर भारती और सभी सहयोगियों का नरेश के परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद करते हुए कहा कि, अब लगने लगा है कि यह कठिन जीवन को हम सबके साथ मिलकर सम्मान के साथ गुजार सकेंगे। परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी कचरा बाई, पुत्री सुशीला सोनवानी, बहु ज्योति सोनवानी तथा पोते पोतियां नम्रता, प्रियंका, गायत्री, देवेंद्र सभी उपस्थित रहे।