Home मुंबई पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने अपनी 10वीं किताब ‘फील गुड, हील गुड’...

पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा ने अपनी 10वीं किताब ‘फील गुड, हील गुड’ लॉन्च की यह किताब भावनात्मक एवं मानसिक समस्याओं के लिए जागरूकता निर्माण करेगी

57

 

मुंबई (अनिल बेदाग): पद्मश्री से सम्मानित एवं होमियोपैथी क्लिनिक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला डॉ. बत्राज़ हेल्थकेयर के संस्थापक डॉ. मुकेश बत्रा ने अपनी 10वीं किताब ‘फील गुड, हील गुड. स्टेइंग हैप्पी विद होमियोपैथी’ लॉन्च की है। ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के लॉन्च समारोह में मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य पर एक बेहद उपयोगी पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें मंदिरा बेदी, राजीव बजाज, मधु, जाएद खान और डॉ आशीष कॉन्ट्रैक्टर ने हिस्सा लिया। पैनल चर्चा का संचालन तारा देशपांडे ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, पद्मश्री, डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, “इस किताब में पिछले 50 वर्षों के दौरान भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों का इलाज करने के मेरे मेडिकल अनुभवों का समावेश है। इसमें चिंता, डिप्रेशन, एडीएचडी, तनाव और अकेलापन जैसी समस्याओं को रोकने, इनके सुरक्षित होमियोपैथी उपचार जिनकी आदत ना लगे और सेल्फ-हेल्प उपायों के बारे में बताया गया है। इस किताब के जरिये मैंने जागरूकता निर्माण करने के साथ ही आम लोगों के बीच चर्चा से दूर इन मुद्दों पर बहस शुरु करने तथा इनके समाधान पेश करने का प्रयास किया है।”

भारत में करीब 6 करोड़ लोग गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत को विश्व की आत्महत्या राजधानी कहा जाता है, जहां हर साल आत्महत्या के लगभग 2.6 लाख मामले सामने आते हैं। ‘फील गुड, हील गुड. स्टेइंग हैप्पी विद होमियोपैथी’ इस समस्या के लिए जागरूकता निर्माण करने के साथ मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी लगातार बढती समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक अपनी रिलीज़ से पहले ही अमेज़ॉन पर हेल्थ, फिटनेस और न्यूट्रीशन कैटेगरी के अंतर्गत टॉप 10 पुस्तकों में शामिल हो चुकी है।

उद्योग जगत, मेडिकल क्षेत्र, फिल्म एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सहित अन्य क्षेत्रों के गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति वाले इस भव्य समारोह का समापन दोपहर के भोजन के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here