Home नागपूर भारत की ट्रक ट्रान्सपोर्ट मोटार व्यवस्था विभिन्न समस्या सुलझाने हेतू युनायटेड ट्रक...

भारत की ट्रक ट्रान्सपोर्ट मोटार व्यवस्था विभिन्न समस्या सुलझाने हेतू युनायटेड ट्रक ट्रान्सपोर्ट अँड सारथी असोसिएशन UFTTSA इस नामसे राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का गठन

378

✒️नागपूर(पुरोगामी न्युज नेटवर्क)

नागपूर(दि.21ऑगस्ट):-भारत की ट्रक ट्रान्सपोर्ट मोटार व्यवस्था विभिन्न समस्या से घेरी हुई है,उसे बचाने के लिए अपने हक की लढाई के लिए राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का गठन कीया गया.

भारत के ओडीसा राज्य के राहुलकीला शहर मे प्रभू जगन्नाथ महाराज की पवित्र भूमी मे भूमी से डॉ. राजकुमार यादवजी के माध्यम से United Front For Truck Transport And Sarthi Association इस नाम से राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का गठन कीया गया.
भारत के विभिन्न राज्य के ट्रक, ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय से जुडे हुए मोटार, मालिक, ट्रान्सपोर्ट के हमारे साथी भाई एक मंच पर लाने का कार्य डॉ. राजकुमार यादव ने किया है. इस कारण सभी ने संमती सहमती प्रदान किया है इसी लिये डॉक्टर राजकुमार यादव का अभिनंदन, शुक्रिया कीया.

भारत के इतिहास के पन्ने पर लिखने लायक बात है की डॉक्टर राजकुमार यादवजीने राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के माध्यम से भारत के विभिन्न प्रांत से जैसे की एम पी,युपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात,छत्तीसगड, चंदिगड, हरियाणा, लुधियाना, श्रीनगर, आसाम, गोहाटी, आंध्रा, कर्नाटक, तामिळनाडू, केरला, तेलंगणा, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब जैसे राज्य के विभिन्न प्रांत से आये हुये मौजूद प्रभू जगन्नाथ महाराज के पवित्र भूमी मे राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के माध्यम से भारत मे विभिन्न प्रकार से ट्रक, ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय से जुडे हुए सभी प्रधान पदाधिकारी जिम्मेदार लोगो के उपस्थिती मे राहुलकेला शहर के हॉटेल सेंट्रल पार्क मे UFTTSA , United Front For Truck Transport And Sarthi Association
युनायटेड ट्रक ट्रान्सपोर्ट अँड सारथी असोसिएशन का गठन किया गया.

जन सामान्य जनता की आवाज बुलंद करने के लिए अन्याय-अत्याचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण, इस भारत माता की पवित्र भूमिकी शपथ लेते हुए अपनी आवाज को बुलंद करने हेतू इस भारत भूमिकी हजारो लाखो लोगो को रोजगार देने वाली गोरगरीब जनता के रोजी रोटी चलाने वाली भारत देश की सबसे बडी ट्रक ट्रान्सपोर्ट मोटार इंडस्ट्रीज व्यवस्था को बचाने के लिए उडीसा राज्य के राहुलकिला शहर में जलाई हुई संघटन की ज्योत आकाश और पाताल को चिरते हुए अपनी मंजिल तक जंतर मंतर दिल्ली के तक्ते से तकदीर बदलने वाली गोरगरीब जनता को न्याय देने वाली भारतकी पवित्र पार्लमेंट तक इस भारत देश की ट्रक ट्रान्सपोर्ट मोटार इंडस्ट्रीज व्यवस्था विभिन्न समस्या वो का भंडार भरा हुवा है. ट्रान्सपोर्ट इंडस्ट्रीज की समस्या को सुलझाने का कार्य राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव भारत की पार्लमेंट हाऊस तक अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. सर्वसंमतीसे से जिसमे सारी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव नाम चुना गया.

इस कार्यक्रम मे उपस्थित हरियाणा से रवींद्र बधानी, दिल्ली से आर के शर्मा, ओडीसा से राम मेहर शर्मा, हरियाणा से मंजीत सिंह शिरसा, पंजाब से अजय सिंगला, नागपूर से जनरल सिंग, राकेश अग्रवाल, एम. कुमार जुमले, नरेंद्र मिश्रा, अमरावती से मोहम्मद अफसर भाई, नासिक से नरेश बंसल, राजस्थान से सुरेश गुप्ता, हैदराबाद से नाव तेज सिंह जी,दिल्ली से सोमनाथ शर्मा, शामसुंदर जी, बिहार से पंकज, बिहारसे शिवराज, केरला से धर्मवीर गोयलजी, जलगाव से अनिल भारद्वाज, गोवा से नागराज नायडू, रायपुर छत्तीसगड से श्रावण बिस्नोई, आंध्र प्रदेश से पी. संभाजीरावजी, राम कृष्ण, कर्नाटक बेंगलोर से शिवाजीराव, ओडिशा से मानस मोहंती, नागपूर से नागोराव वाघ, सांगली से प्रीतम हाटेकर, शंकरराव चिचकार, मध्य प्रदेश से सुनील मिश्रा, उत्तर प्रदेश से अरविंद कुमार मिश्रा, पंजाब से बलजीत सिंग हरियाणा हरपितसिंग वडेरा, हरियाणा राधेश्याम मलेशजी, पंजाब से बलजीतसिंग राज, श्याम सिंह, बिहार से अमृतजी, शैलेश मिश्रा, बिहार से राज शंभूराजे,दिल्ली सेवेत प्रकाश,ओरिसा से राकेश घर, राधेश्यामजी बंसल, जयना, संजीव कुमार,छत्तीसगड से अभिषेक शाहू, वाराणसी उत्तर प्रदेश से आकाश मिश्रा, तेलंगणाचे मुस्तफा आंबेडकर, गाजियाबाद से दिनेश गुजर आदी जिम्मेदार कार्यकर्ताओ ने अपना आत्मविश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे डॉ. राजकुमार यादव जी को सौपा गया. इस संघटन के कार्यक्रम की जाणकारी महाराष्ट्र के अध्यक्ष एम. कुमार जुमले (मनोजकुमार जुमले)
मो.9922889890 ने एक पत्रक के माध्यमासे दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here