खापरखेडा :- भारत स्काउट्स एवं गाईड्सके राष्ट्रीय मुख्यालय तथा नेशनल यूथ एडवेंचर इंस्टिट्यूट , हरियाणा इनके अंतर्गत नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स , गड़पुरी हरियाणा यहां 86वे नेशनल एडवेंचर कॅम्प आयोजित किया गया है, इस कॅम्पके लिए नागपुर जिलेके खापरखेडा और पारशिवनीके कुल आठ स्काऊट्स और पाच गाईड्स का चयन किया गया है , जिसमे गाईड सानिया सैय्यद, आयेशा सैय्यद, माहिम शेख , कनक चावके, स्वर्णिका शाह तथा स्काऊट नीरज नागोसे, हर्षल नागोसे, ओम भोगे, नीलेश बिसन, अंशुल बाजनघाटे , आदित्य शाह, यश चावके, प्रशिक पाटिल शामिल होनेवाले हैं . सभी स्काऊट्स और गाईड्स इस नेशनल कॅम्पमें स्काऊट मास्टर शेखऱ कोलते इनके मार्गदर्शन जा रहे है .
इस नेशनल एडवेंचर कॅम्पमें शामिल होनेवाले सभी स्काऊट्स और गाईड्सको नागपुर जिला स्काऊट्स एवं गाईड्स कार्यालयके जिला संघटक सत्यशील पाटिल , जिला संघटक मंजूषा जाधव , पारशिवनीके तहसीलदार सांगडे, गट शिक्षणाधिकारी वंदना हटवार, केंद्र प्रमुख कैलाश लोखंडे, हरिहर कनिष्ठ महाविद्यालयके प्राचार्य वानखेड़े इन्होंने शुभकामनाऐ दी.