Home नागपूर खापरखेडा और पारशिवनीके स्काऊट्स गाईड्स का नेशनल कॅम्पके किये चयन कल टीम...

खापरखेडा और पारशिवनीके स्काऊट्स गाईड्स का नेशनल कॅम्पके किये चयन कल टीम होंगी दिल्ली रवाना

86

 

खापरखेडा :- भारत स्काउट्स एवं गाईड्सके राष्ट्रीय मुख्यालय तथा नेशनल यूथ एडवेंचर इंस्टिट्यूट , हरियाणा इनके अंतर्गत नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स , गड़पुरी हरियाणा यहां 86वे नेशनल एडवेंचर कॅम्प आयोजित किया गया है, इस कॅम्पके लिए नागपुर जिलेके खापरखेडा और पारशिवनीके कुल आठ स्काऊट्स और पाच गाईड्स का चयन किया गया है , जिसमे गाईड सानिया सैय्यद, आयेशा सैय्यद, माहिम शेख , कनक चावके, स्वर्णिका शाह तथा स्काऊट नीरज नागोसे, हर्षल नागोसे, ओम भोगे, नीलेश बिसन, अंशुल बाजनघाटे , आदित्य शाह, यश चावके, प्रशिक पाटिल शामिल होनेवाले हैं . सभी स्काऊट्स और गाईड्स इस नेशनल कॅम्पमें स्काऊट मास्टर शेखऱ कोलते इनके मार्गदर्शन जा रहे है .

इस नेशनल एडवेंचर कॅम्पमें शामिल होनेवाले सभी स्काऊट्स और गाईड्सको नागपुर जिला स्काऊट्स एवं गाईड्स कार्यालयके जिला संघटक सत्यशील पाटिल , जिला संघटक मंजूषा जाधव , पारशिवनीके तहसीलदार सांगडे, गट शिक्षणाधिकारी वंदना हटवार, केंद्र प्रमुख कैलाश लोखंडे, हरिहर कनिष्ठ महाविद्यालयके प्राचार्य वानखेड़े इन्होंने शुभकामनाऐ दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here