चिमूर
कोलारा गेट स्थित स्वसारा रिझार्ट पर ठहरे एक व्यक्ती की जंगल भ्रमंती के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक मुंबई माहीम निवासी हॉटेल व्यवसायी केशव बालगी( 71 साल) है. वे अपने परिवार के साथ अपनी शादी की 40 वी सालगिराह मनाने ताडोबा अंधारी बाघ परियोजना के रिसोर्ट आए थे. 1 मई दोपहर वे जिप्सी से ताडोबा जंगल मे भ्रमण कर रहे थे. ताडोबा जंगल मे कालाआंबा परिसर यानी बफर जोन मे अचानक मृतक की तबीयत खराब हो गई. परिजनो ने उन्हे तत्काल मासल के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे पहुंचाया लेकीन यह दवाखाना हमेशा की तरह आज भी बंद था. यहा कोई चिकित्सक अथवा कर्मचारी उपस्थित नही थे. इसलीये उन्हे चिमूर के उपजिला अस्पताल मे लाया गया लेकीन चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषीत किया. उनके साथ पत्नी सविता, पुत्र अक्षय व बहु, पौता थे. पुलीस ने मामला दर्ज कर शव को उत्तरीय जांच के लिये भेज दिया है. ताडोबा की सैर करने के बाद यह परिवार पेंच प्रकल्प की ओर जाने वाले थे. लेकीन नियती को कुछ और ही मंजूर था. मृतक परिवार पर आए संकट मे सातारा के सरपंच तथा गाईड गजानन गुडधे, मासल के नितेश गणवीर, कोलारा के किशोर येरमे आदी ने सहकार्य कर सांत्वना दी.