चिमूर-
चिमूर मे लगनेवाले शुक्रवार के साप्ताहीक बाजार को लेकर दिनभर असमंजस व तनाव की स्थिती बनी रही. नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार को हमेशा की तरह मुख्य मार्ग पर लगने वाले बाजार को अचानक दुसरी जगह स्थानांतरीत करने का आदेश निकाला था. इतना ही नही अखबारो, लाऊडस्पिकर व समाज माध्यमो से बाजार को नगर परिषद की ओर से मुहैय्या कराई गई जगह पर स्थानांतरीत करने की सुचना प्रसारीत की गई थी. लेकीन सब्जी विक्रेताओ ने इस आदेश की अनदेखी करते हुए मुख्य मार्ग पर ही दुकाने लगा दी. नगर परिषद प्रशासन ने तत्काल हरकत मे आकर पुलीस की मदत से दुकाने हटाने व साम्रगी बरामद करनेसह फौजदारी कारवाई करने की चेतावनी देनी शुरु कर दी जिससे तनाव की स्थिती बन गई थी. करीब दो घंटे तक किसी भी अस्थाई व्यवसाईक की दुकान नही लगी. तत्पश्चात व्यवसायीकोने नगर परीषद व्दारा दी गई नई जगह लोणकर पेट्रोल पंप के पिछे स्थित खुली जगह पर स्थानांतरीत कर दी. व्यवसाईक इस नई जगह से खासे नाराज थे. लिहाजा कुछ व्यवसायीकोने वहां से दुकाने निकालकर पुर्वपथपर स्थापीत कर दी. प्रशासन की ओर से अब नर्म रवैय्या अपनाने से सभी दुकाने मुख्य मार्ग पर लाई गई. जिससे दिनभर असंमजस व तनाव की स्थिती बरकरार थी. समाचार लिखने तक किसी व्यवसायी पर कोई कारवाई नई की गई थी.
इस संदर्भ मे मुख्याधिकारी राठोड ने बताया की मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य सार्वजनीक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है तथा उक्त विभाग ने मार्ग को खाली रखने का अनुरोध किया था जिससे यह कदम उठाया गया. हालकि उन्होने अफसोस जताते हुए बताया की निर्माण विभाग ने नगर परीषद कार्यक्षेत्र मे हो रहे निर्माणकार्य के लिये अनुमती नही ली है.