Home मनोरंजन अंडमान निकोबार के गायक अभिनेता ज़ैद खान व खुशबू खान के 2...

अंडमान निकोबार के गायक अभिनेता ज़ैद खान व खुशबू खान के 2 म्युज़िक वीडियो “दीदार” और “हाल बुरा” की शानदार लांचिंग

104

✒️अनिल बेदाग(विशेष प्रतिनिधी)

मुंबई(दि.28मार्च):- अरहान जमाल के निर्देशन में बना सॉन्ग “दीदार” ज़ी म्युज़िक से हुआ रिलीज, सीरीज के रूप में आएगा दूसरा गाना “हाल बुरा” म्युज़िक वीडियो को सीरीज के रूप में पेश करने के नए कांसेप्ट के साथ सिंगर और ऎक्टर ज़ैद खान के दो सिंगल्स “दीदार” और “हाल बुरा” को मुम्बई के सहारा स्टार होटल में भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। अंडमान निकोबार के रहने वाले ज़ैद खान के साथ म्युज़िक वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऎक्ट्रेस खुशबू खान ने अभिनय किया है। अरहान जमाल के निर्देशन में बने दोनों म्युज़िक वीडियो में ज़ैद खान और खुषबू खान की केमिस्ट्री कमाल नज़र आ रही है।

म्युज़िक लॉन्च के इस अवसर पर मेहमानों और मीडिया को दोनों गाने दिखाए गए, जिसे सभी ने खूब सराहा। एक कहानी को बड़ी सुंदरता से म्युज़िक वीडियो के मध्यम से फ़िल्माया गया है।ज़ैद खान ने यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं हद से ज्यादा उत्साहित हूं कि मेरे दो गाने लॉन्च हो रहे हैं। आज दीदार सॉन्ग ज़ी म्युज़िक से रिलीज हो गया है जबकि सेकन्ड सॉन्ग हाल बुरा 26 मार्च को जी म्युज़िक से ही रिलीज हो रहा है। खुशबू खान बेहद खूबसूरत और प्रोफेशनल ऎक्ट्रेस हैं, उन्होंने वीडियो में अपना हंड्रेड पर्सेंट दिया है जो स्क्रीन पर दिख रहा है।

दीदार सॉन्ग के सिंगर ज़ैद खान, संगीतकार ओए कुणाल, निर्देशक अरहान जमाल, डीओपी रवि शर्मा, कास्टिंग डायरेक्टर अहमद खान रिज़वी हैं। सॉन्ग हाल बुरा के गीतकार और गायक ज़ैद खान, संगीतकर ओए कुणाल हैं। दोनों गाने द एम्पेरर वर्ल्ड के द्वारा प्रोड्यूस किये गए हैं।

खुशबू खान का कहना है कि आज रिलेशनशिप में जितनी गलतफहमियां होती हैं और कई बार मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह से ब्रेकअप होते हैं। इन गीतों में ऐसी ही स्टोरीलाइन प्रस्तुत की गई है। वीडियो में दर्शाया गया है कि कपल को एक दूसरे को चांस देना चाहिए। हालात समझने के लिए बात करना जरूरी होता है वरना रिश्तों में खटास आ जाती है और परिणाम अच्छा नहीं होता।

निर्देशक अरहान जमाल ने बताया कि आपने फिल्मों, वेब सीरीज में पार्ट 2 के फ़ॉरमुले देखे हैं, म्युज़िक वीडियो में हमने पहली बार कुछ नया प्रयोग करने का प्रयास किया है। एक कहानी को सीरीज की तरह म्युज़िक वीडियो के पार्ट वन और पार्ट 2 में पेश किया है। पहले सॉन्ग दीदार में लव स्टोरी है, कोइ समझ नहीं पाएगा कि आगे क्या होने वाला है। सेकन्ड गाने हाल बुरा में पता चलता है कि लव स्टोरी के बीच मे क्या हुआ था, क्या हो सकता है। ज़ैद खान ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है और खुशबू के साथ गजब की एक्टिंग भी की है। उनमें बेहतर संभावनाएं हैं।

ज़ैद खान ने बताया कि मेरे पास शब्द नहीं है कुछ कहने के लिए, अरहान जमाल का शुक्रिया। उन्होंने मुझसे कहा था कि हम इसे प्रोड्यूस करेंगे और बेहतर प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, मैं काफी खुश हूं कि गाना जी म्युज़िक ने जारी किया है। मेरे लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, कि अंडमान निकोबार जैसी छोटी जगह से आकर मुम्बई में ऐसे म्युज़िक वीडियो को लॉन्च करता है। अंडमान निकोबार के लोग मुझपर गर्व महसूस कर रहे हैं यह मेरे लिए किसी सम्मान की तरह है। यह म्युज़िक वीडियो अपनी तरह के पहले गाने हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पहला गाना जहां एक रोमांटिक नम्बर है वहीं दूसरा गीत दिल टूटने की दास्तान बयान करता है।

इस फंक्शन में सलमान शेख सहित कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी शामिल हुए और सभी ने गाने की प्रशंसा करते हुए ज़ैद खान और खुशबू खान को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here