Home धार्मिक  आम्रवन सुगतकुटी धम्मधरो के लिये प्रेरणास्थल होगा

आम्रवन सुगतकुटी धम्मधरो के लिये प्रेरणास्थल होगा

106

✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-8605592830

चिमूर(दि.6मार्च):-आम्रवन सुगतकुटी मालेवाडा से बौद्ध धम्म अनुयायी जिवन को सुखी समृद्ध बनाने के लिये प्रेरणा लेते है. यह भूमी भविष्य मे अनुयायी की प्रेरणास्थल साबीत होगी जिससे धम्म के चक्र का और गतीमान किया जा सकता है. यह प्रतिपादन कॉंग्रेस के युवा नेता दिवाकर निकुरे ने यहा स्थापीत हो रही तथागत भगवान बुद्ध व डॉ बाबासाहब आंबेडकर की 2५ फिट उची मुर्ती की आधारशिला की निव रखने के दौरान हुए कार्यक्रम मे किया।

इस समय मंच पर पुर्व विधायक डॉ. नामदेव उसेंडी, अधि. दिगांबर गुरपुडे, भन्ते पुर्णांक बोधी, प्रफूल खापर्डे, राजू लोणारे, रिंकू पठान सोनू कटारे, राजू दांडेकर,गौतम पाटील, संजय घुटके, रत्नाकर विटाडे, मुर्तीकार वाहाने आदी उपस्थित थे।

पूर्व विधायक डॉ नामदेव उसेंडी ने कहा की, विचारो के इस केन्द्र से मानवतावादी समाजनिर्माण मे सहायता मिलेगी आनेवाली पिढियो के लिये यह स्थल उर्जा का स्त्रोत होगा. भदंत पुर्णांकबोधी के हाथो विधिवत परित्राण का पाठ पढा गया.तथा मुती के दानदाता दिवाकर निकुरे ने कुदाल मारकर आधारशिला की निव रखी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here